पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष बोले- अगले साल ममता बनर्जी नहीं ले पाएंगी मुख्यमंत्री पद की शपथ

punjabkesari.in Tuesday, Jul 21, 2020 - 08:40 PM (IST)

कोलकाताः पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के शहीद दिवस कार्यक्रम पर निशाना साधते हुए भाजपा ने इसे उनकी ''विदाई रैली'' करार दिया। साथ ही भाजपा ने मंगलवार को बनर्जी के उन आरोपों को ''आधारहीन'' करार देते हुए खारिज कर दिया, जिसमें उन्होंने केंद्र सरकार पर पश्चिम बंगाल सरकार को कमजोर करने की साजिश करने का आरोप लगाया था। भाजपा ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस ''लोकतांत्रिक'' तरीके से सत्ता से बाहर होगी।

पश्चिम बंगाल के भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि भाजपा को उनकी सरकार अस्थिर करने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि तृणमूल कांग्रेस 2021 में होने वाले विधानसभा चुनाव में हारेगी। घोष ने संवाददाताओं से कहा, '' हमें इसकी आवश्यकता नहीं है और ना ही हम राज्य सरकार को अस्थिर करने में दिलचस्पी रखते हैं। यह सरकार वोट की लोकतांत्रिक ताकत से बाहर होगी। इस राज्य के लोग तृणमूल कांग्रेस की गुंडागर्दी और भ्रष्टाचार से तंग आ चुके हैं।''

इससे कुछ घंटे पहले, ममता बनर्जी ने मंगलवार को भाजपा नीत राजग सरकार पर आरोप लगाया कि वह केंद्रीय एजेंसियों एवं धन बल का इस्तेमाल करके विपक्ष शासित राज्यों की चुनी हुई सरकारों को गिराने के प्रयास के लिए ‘‘साजिश रच'' रही है। बनर्जी ने ‘शहीद दिवस' पर तृणमूल कांग्रेस की एक ऑनलाइन रैली को संबोधित करने के दौरान यह आरोप लगाया।

वहीं, बनर्जी के आरोप पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, '' अगर कोई आपकी पार्टी में शामिल होना चाहता है, क्या आप उसे वापस जाने को कहेंगे? जब तृणमूल कांग्रेस लगातार कांग्रेस और माकपा के लोगों को शामिल करती रही, तब यह नैतिक था लेकिन अगर यही नेता भाजपा में शामिल होना चाहते हैं तो यह अनैतिक है?''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News