महाराष्ट्र संकट: शिंदे vs उद्धव ठाकरे गुट पर सुप्रीम कोर्ट में अगली सुनवाई 8 अगस्त को

punjabkesari.in Thursday, Aug 04, 2022 - 12:28 PM (IST)

नेशनल डेस्क : महाराष्ट्र में चल रहे सियासी संकट पर गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में एक बार फिर से सुनवाई हुई, इस दौरान उद्धव ठाकरे गुट के वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल, जबकि दूसरी ओर शिंदे गुट के वकील हरीश साल्वे ने कोर्ट के सामने अपनी-अपनी दलीलें रखीं। दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद कोर्ट अब इस मामले की अगली सुनवाई 8 अगस्त को करेगा।

 

 

वहीं सुनवाई के दौरान कपिल सिब्बल ने कहा कि अगर कोई राजनीतिक पार्टी दो-तिहाई की संख्या से चाहे तो दूसरी पार्टी में विलय हो सकता है या दूसरी नई पार्टी बना सकता है, क्योंकि 10वीं अनुसूचि में यही प्रावधान है। वहीं शिंदे गुट के वकील साल्वे ने कहा कि यह पार्टी के लोकतंत्र का मसला है, क्योंकि हम असंतुष्ट हैं और सीएम बदलना चाहते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anil dev

Recommended News

Related News