एम्स-दिल्ली के डॉक्टरों का बड़े पैमाने पर होगा तबादला?, जानें केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने क्या कहा

punjabkesari.in Sunday, Sep 26, 2021 - 03:26 PM (IST)

नेशनल डेस्क: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को मीडिया के एक वर्ग में जारी उन खबरों को ‘भ्रामक' करार दिया, जिनमें कहा गया था कि स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा है कि एम्स-दिल्ली के डॉक्टरों का बड़े पैमाने पर तबादला होगा। खबरों के मुताबिक मंत्री ने शनिवार को एम्स के 66वें स्थापना दिवस पर यह बात कही थी। मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ''खबर में कहा गया है कि सरकार जल्द ही देश भर के सभी एम्स में एक समान चिकित्सा मानकों को लागू करने के लिए एक स्थानांतरण नीति लागू करेगी। इस नीति के तहत एम्स-दिल्ली के डॉक्टरों का बड़े पैमाने पर नए एम्स में स्थानांतरण किया जाएगा, जबकि एम्स-दिल्ली में नए डॉक्टरों की नियुक्ति की जाएगी।''

बयान में कहा गया है, ''यह स्पष्ट किया जाता है कि कल एम्स नई दिल्ली के 66वें स्थापना दिवस समारोह में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के बयान के हवाले से विभिन्न समाचार पत्रों में प्रकाशित खबरें गलत और भ्रामक हैं। केंद्रीय मंत्री ने कल इस तरह के बयान नहीं दिए थे। ये खबरें गलत हैं और तथ्यों को गलत तरीके से पेश किया गया है।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Recommended News

Related News