दिल्ली: मेट्रो में सफर करने वालों के लिए खबर, जानिए दिवाली पर कब तक मिलेगी लास्ट Metro

punjabkesari.in Thursday, Nov 04, 2021 - 11:51 AM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली मेट्रो रेल निगम (DMRC) की रेल सेवाएं आज दीपावली को ग्रीन लाइन के अलावा सभी मेट्रो लाइनों पर अंतिम ट्रेन (टर्मिनल स्टेशन से) रात 10 बजे तक ही होंगी और ग्रीन लाइन पर ये सेवाएं रात 9 से साढ़े 9 बजे तक ही उपलब्ध रहेंगी। DMRC के अनुसार कि ग्रीन लाइन के अलावा अन्य मेट्रो स्टेशनों पर यात्रियों को अंतिम ट्रेन रात बजे 10 तक ही मिल सकेगी। आम दिनों में अंतिम ट्रेन अपने गंतव्य से 11 बजे चलती थी।

 

ग्रीन लाइन पर लाइन पांच इंदरलोक/ कीर्ति नगर से ब्रिगेडियर होशियार सिंह स्टेशन तक ही ट्रेन सेवा है। विज्ञप्ति में बताया गया है कि ग्रीन लाइन के टर्मिनल स्टेशनों पर कुछ माह से प्लेटफार्म निर्माण का काम जारी रहने से यहां ट्रेन सेवाओं के समय में फेरबदल होता रहता है और इस समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

 

मेट्रो की टाइमिंग

  • ब्रिगेडियर होशियार सिंह-इंद्रलोक -  रात 9:00 बजे तक
  • ब्रिगेडियर होशियार सिंह-कीर्ति नगर - रात 9:10 बजे तक
  • इंद्रलोक-ब्रिगेडियर होशियार सिंह - रात 9:30 बजे तक
  • कीर्ति नगर-ब्रिगेडियर होशियार सिंह - रात 9:30 बजे तक

दिन में सभी लाइनों पर मेट्रो सेवाओं के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है और ये नियमित समय पर ही चलेंगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News