यहां 100 रूपए में मिल रहे हैं घर, खरीदना चाहेंगे आप ?

punjabkesari.in Sunday, Aug 04, 2019 - 05:19 PM (IST)

नेशनल डेस्क: क्या आप भी घर खरीदने का सपना देख रहे हैं। तो आपके लिए हमारे पास एक खुशखबरी है। अब आपको अपना मकान केवल 100 रूपए में मिल सकता है। जी हां, केवल 100 रूपए में। ये कोई मजाक नहीं बल्कि हकीकत है।यहां बात हो रही है ब्रिटेन और फ्रांस की। जहां आपको घर खरीदने के लिए लाखों-करोड़ों नहीं खर्च करने पड़ेंगे। केवल 100 रूपए में आप अपने मकान के मालिक बन सकते है। दरअसल, ब्रिटेन में औद्योगिकरण के वक्त बड़ी संख्या में खनिजकर्मियों के लिए कस्बे और कॉलोनियां बसाई गई थीं। जो अब एकदम खाली और वीरान हो गई हैं। इन मकानों और कॉलोनियों की हालत भी काफी खराब हो चुकी है। और अब इन इलाकों का वापस रि-डेवेलप करने के लिए हाउसिंग सोसाइटी ने एक अनूठी स्कीम चलाई।

PunjabKesari

इंग्लैंड के लिवरपूल में एक वक्त पर खनिजकर्मियों और फैक्ट्री वर्करों के लिए बड़ी संख्या में कॉलोनियों  बसाई गई थीं। लेकिन अब वो कॉलोनियां वीरान पड़ी हुई है और उनकी हालत भी काफी जर्जर है। जिसके बाद हाउसिंग सोसाइटी ने यहां पर खाली पड़े मकान को एक पाउंड में बेचने का एलान किया है। लेकिन इसके पीछे कुछ शर्तें हैं। शर्तों के मुताबिक इसे लेने वाले को यहां लंबे वक्त तक रहना होगा और इस मकान की मरम्मत भी खुद ही करानी होगी। लिवरपूल सिटी काउंसिल की इस योजना के पीछे के मुख्य उद्देश्य ब्रिटेन में हो रही घरों की कमी को दूर करना और इन वीरान पड़ी स्ट्रीट्स को वापस आबाद करना है। 

PunjabKesari

ब्रिटेन में पढ़ाई कर रही विक्टोरिया ब्रेनन उन शुरूआती लोगों में से एक हैं जिन्होने एक पाउंड में ऐसा ही एक घर खरीदा है। विक्टोरिया कहती हैं कि वो जानती थीं कि वो एक जोखिम ले रही हैं। उन्होंने लिवरपूल के पास एक कप कॉफी से कम कीमत में एक घर खरीदा था। ये एक तरह से जुआ खेलना जैसा था, लेकिन उनका ये दांव सही साबित हुआ और उनको दो बेडरूम का घर मिल गया। वो कहती हैं कि इतनी कम कीमत में घर पाना काफी सुखद अनुभव रहा। हालांकि, घर की हालत बेहद खराब थी और इसको ठीक करने के लिए काफी मेहनत और लगन की जरूरत थी। लेकिन वो इसके लिए तैयार थी।

PunjabKesari

वहीं एक भारतीय मूल के ब्रिटिश निवासी जयलाल मेडे ने भी जब रेडियो पर लिवरपूर हाउंसिंग सोसाइटी की इस स्कीम के बारे में सुना तो उन्होने तुरंत उनसे संपर्क किया। स्कीम की पूरी जानकारी लेने के बाज उन्होंने सारी औपचारिकताओं को पूरा किया और एक पाउंड में घर खरीद लिया। जयलाल बताते हैं कि मुझको जो घर अलॉट किया गया था, वो काफी पुराना और खराब हालात में था। लेकिन मैंने इसमें पैसा लगाकर इसे रेनोवेट कराया और अब ये हमारे परिवार के लिए एक शानदार थ्री बेडरूम के घर में बदल चुका हैं।

लिवरपूल काउंसिल ने इस स्कीम के तहत अबतक 75 घर बेचे हैं। वहीं करीब 2,500 लोगों ने इस स्कीम के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है। इस स्कीम में आनेवाले वाले मकान अलग-अलग तरह के हैं। जिसमें कुछ बड़े हैं तो कुछ छोटे। लिवरपूल के मेयर जो एंडरसन ने मीडिया को बताया कि, ‘ जब सरकार ने इन घरों को तोड़ने से इंकार कर दिया तो उन्होने इस स्कीम को शुरू किया गया। जिससे यहां पर अब एक नए समाज का विकास हो रहा है।‘

PunjabKesari

वहीं ब्रिटेन की ही तर्ज पर फ्रांस के रूबै शहर में भी एक यूरो में घर बेचने की स्कीम चलाई जा रही है। रूबै एक वक्त काफी बड़ा औद्योगिक शहर हुआ करता था। जो अब पूरी तरह से उजड़ चुका है। फ्रांस अब इस शहर को दोबारा बसाने की कोशिश कर रहा है और इसी के तहत यहां पर एक यूरो में मकान मिल रहा है। हालांकि यहां भी ब्रिटेन जैसी ही शर्ते हैं। एक यूरो में मकान लेने के बाद आपको इस मकान को खुद ही रेनोवेट कराना होगा और आप 6 सालों तक इस मकान को छोड़कर नहीं जा सकते हैं। रूबै को फ्रांस का सबसे गरीब कस्बा कहा जाता है। यहां अधिकतर निवासी इस शहर को छोड़कर जा चुके हैं। इस स्कीम के तहत रूबै में तकरीबन 18-20 मकान बेचे जाएंगे।

PunjabKesari

इधर कुछ महीनों पहले इटली में भी इसी तरह की स्कीम ने लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा था। जहां इटली के सम्बुका जिले में केवल एक यूरो में मकान बिकाऊ थे। दरअसल, पहाड़ी की चोटी पर बसे इस शहर से अधिकांश लोग पलायन कर चुके थे। ऐसे में इस वीरान शहर को फिर से बसाने के लिए यहां की हाउसिंग अथॉरिटी ने ये स्कीम चलाई। लेकिन यहां भी रहने की शर्तें काफी हद तक ब्रिटेन और फ्रांस जैसी ही थीं। जिसके मुताबिक सम्बुका में घर खरीदनेवाला पहले 5000 यूरो की रिफंडेबल सिक्यॉरिटी का भुगतान करेगा। इसके बाद,  उसे 3 साल के भीतर घर को रेनोवेट कराना होगा।  

PunjabKesari

इधर ब्रिटेन, फ्रांस, इटली के अलावा अमेरिका के इंडियाना के गैरी कस्बे में इसी तरह से केवल एक डॉलर में मकान बिकाऊ है। दरअसल, करीब 50-60 साल पहले यहां स्टील इंडस्ट्री हुआ करती थी। जिससे बड़ी संख्या में स्टील कर्मी यहां रहा करते थे। लेकिन, स्टील कंपनी के बंद हो जाने के बाद यहां पर आबादी धीरे-धीरे लगभग खत्म हो गई। जिसके बाद इस इलाके को दोबारा बसाने के लिए यहां पर एक डॉलर में मकान बेचने की स्कीम शुरू की गई। लेकिन शर्ते वहीं, कि खरीदनेवाला मकान को एक साल के अंदर रेनोवेट करा लेगा और फिर इसमें कम से कम पांच साल रहेगा। इसके साथ ही वो इस घर को किसी तरह का कोई नुकसान नहीं पहुंचाएगा। इसके अलावा खरीददार की सालाना आय कम से कम 35 हजार डॉलर होनी चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

prachi upadhyay

Recommended News

Related News