सिसोदिया बोले-एलजी बैजल के नए आदेश ने बढ़ाई कोरोना मरीजों की परेशानी

punjabkesari.in Tuesday, Jun 23, 2020 - 04:17 PM (IST)

नेशनल डेस्कः दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को उप राज्यपाल अनिल बैजल से अनुरोध किया कि कोरोना के हर मरीज को चिकित्सकीय परीक्षण के लिए सरकारी केंद्र में जाने की अनिवार्य व्यवस्था को समाप्त किया जाए। ऑनलाइन प्रेस कॉन्फ्रेंस में सिसोदिया ने कहा कि उन्होंने बैजल को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि नई व्यवस्था से केवल सरकारी तंत्र पर अतिरिक्त बोझ पड़ेगा।

 

उप मुख्यमंत्री ने मांग की है कि पहले वाली व्यवस्था बहाल की जाए जिसमें चिकित्सकीय जांच के लिए जिला प्रशासन के दल संक्रमित व्यक्ति के घर तक जाते थे। उन्होंने कहा कि दिल्ली में रोजाना कोविड-19 के करीब तीन हजार मामले सामने आ रहे हैं और ऐसे में कोविड-19 के हर मरीज के लिए चिकित्सकीय जांच के लिए सरकारी केंद्रों पर जाना व्यवहार्य नहीं है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News