नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति से गुणवत्तापूर्ण और किफायती शिक्षा सुनिश्चित होगी: जावड़ेकर

punjabkesari.in Thursday, Aug 13, 2020 - 11:13 PM (IST)

नई दिल्लीः केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने बृहस्पतिवार को कहा कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति से सुलभता, समानता, गुणवत्ता, किफायत और जवाबदेही सुनिश्चित होगी। जावड़ेकर ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर आयोजित वेबिनार में कहा कि उन्होंने मानव संसाधन विकास मंत्री रहते हुए बहुत करीब से इस नीति के बनने की प्रक्रिया को देखा है। 
PunjabKesari
जावड़ेकर ने विद्यापीठ विकास मंच, राष्ट्रीय युवा सहकारी सोसाइटी और पुणे विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित वेबिनार में कहा कि यह ऐसी शिक्षा नीति है जो भारत को आगे ले जाएगी क्योंकि इससे सुलभता, समानता, गुणवत्ता, किफायत और जवाबदेही सुनिश्चित होगी। सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने कहा कि अगर कोई इस नीति को पढ़ेगा तो उसे पता चलेगा कि सभी के लिए शिक्षा इसका आधार है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News