निर्भया के दोषियों का नया नाटक-मुकेश की वकील बदलने की मांग, तो विनय की तिहाड़ में भूख हड़ताल

punjabkesari.in Monday, Feb 17, 2020 - 04:32 PM (IST)

नई दिल्ली: निर्भया गैंगरेप और हत्याकांड के दोषी फांसी से बचने के लिए आए दिन नए-नए पैंतरे आजमा रहे हैं। इसी के तहत निर्भया के दोषी मुकेश कुमार सिंह ने सोमवार को पटियाला हाउस कोर्ट से कहा कि वह नहीं चाहता कि एडवोकेट वृंदा ग्रोवर उसकी पैरवी करें। इसके बाद कोर्ट ने दोषी मुकेश की मांग पर एडवोकेट रवि काजी को उसके मामले की पैरवी के लिए नियुक्त किया है। वहीं तिहाड़ प्रशासन ने अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश धमेंद्र राणा को बताया कि निर्भया का अन्य दोषी विनय शर्मा तिहाड़ जेल में भूख हड़ताल पर है।

 

इस पर कोर्ट ने विनय शर्मा की भूख हड़ताल पर जेल अधीक्षक को निर्देश दिया कि कानून के अनुसार, उसकी देखभाल की जाए। बता दें कि दिल्ली पटियाला हाउस कोर्ट निर्भया के माता-पिता और दिल्ली सरकार की अर्जियों पर सुनवाई की जिनमें इस हत्याकांड के चारों मुजरिमों को फांसी पर चढ़ाने के लिए नई तारीख मुकर्रर करने की मांग की गई है। सुप्रीम कोर्ट ने अधिकारियों को इस बात की छूट दी थी कि वे इन मुजरिमों को फांसी पर चढ़ाने की नई तारीख जारी करने की मांग को लेकर निचली अदालत जा सकते हैं। निर्भया कांड के चारों मुजरमों को मृत्युदंड सुनाया गया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News