नया डोमिसाइल कानून जम्मू और कश्मीर के नौजवानों व भावी पीढ़ी के लिए विनाशकारी : पैंथर्स

punjabkesari.in Saturday, Apr 04, 2020 - 12:15 PM (IST)

साम्बा : नए डोमिसाइल कानून की आलोचना करते हुए यंग पैंथर्स (जेकेएनपीपी) के अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री यशपाल कुंडल ने केन्द्र सरकार पर आरोप लगाया कि इस नए कानून ने जेएंडके केन्द्रित शासित प्रदेश के शिक्षित बेरोजगार युवाओं की आकांक्षाओं को नुकसान पहुंचाया है। कुंडल ने कहा कि नए प्रावधान के तहत वे केवल अब चतुर्थ श्रेणी की नौकरियों के लिए ही पात्र रह गए हैं। पत्रकार वार्ता में कुंडल ने कहा कि अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद बनाए गए संघ शासित प्रदेश के युवा बहुत अधिक उम्मीद कर रहे थे, लेकिन नए अधिवास कानून की घोषणा के साथ ही उनके भविष्य पर पूर्ण विराम लग गया है। कुंडल ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के युवा पूरी तरह से सरकारी नौकरियों पर निर्भर हैं, लेकिन नए कानून से वे पूरी तरह से दुविधा में हैं और अपनी नाराजगी दिखा रहे हैं।

 


कुंडल ने जोर दिया और संघ सरकार से अपील की कि वह नए कानून को तुरंत वापस ले और नए कानून के साथ आए, जिससे केन्द्र शासित राज्य के शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरियों के अधिकार वापस हों क्योंकि यह उनका मौलिक अधिकार है। उन्होंने कहा कि भाजपा के नेतृत्व में केंद्रीय सरकार के पास मौका है कि वह राज्य के लोगों की उम्मीदों को पूरा करे। उन्होंने आश्चर्य व्यक्त किया कि संघ शासित प्रदेश के स्थानीय भाजपा नेता नए कानून पर चुप क्यों हैं और केन्द्र सरकार के समक्ष राज्य के जरूरी मुद्दों को ठीक से पेश क्यों नहीं कर रहे हैं। कुंडल ने कहा कि लोग अब महसूस कर रहे हैं कि उन्होंने 25 भाजपा विधायकों को चुनकर अपना वोट बर्बाद कर दिया है, जो जम्मूवासियों के अधिकारों को सुरक्षित रखने में असमर्थ रहे हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News