दिल्ली में कोरोना का कहर जारी, लगातार 12वें दिन 2,000 के पार नए केस, 5 और मरीजों की मौत

punjabkesari.in Sunday, Aug 14, 2022 - 10:14 PM (IST)

नई दिल्लीः दिल्ली में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,162 नए मामले सामने आए और संक्रमण की दर 12.64 प्रतिशत दर्ज की गई। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले एक दिन में कोविड से पांच मरीजों की मौत हो गई। यह लगातार बारहवां दिन है जब शहर में कोरोना संक्रमण के दो हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। दिल्ली में शनिवार को संक्रमण के 2,031 मामले सामने आए थे और संक्रमण की दर 12.34 प्रतिशत दर्ज की गई। 
PunjabKesari
शुक्रवार को संक्रमण के 2,136 मामले सामने आए थे और महामारी से 10 लोगों की मौत हो गई थी जो कि पिछले छह महीने के दौरान प्रतिदिन होने वाली मौतों में सबसे ज्यादा थी। इससे पहले 13 फरवरी को कोविड से 12 मरीजों की मौत हुई थी। बुलेटिन में कहा गया कि दिल्ली में अब तक संक्रमण के 19,84,595 मामले सामने आ चुके हैं और महामारी से 26,381 मरीजों की मौत हो चुकी है। शहर में अभी कोविड के 8,430 मरीज उपचाराधीन हैं। 

बुलेटिन में कहा गया कि 5,734 संक्रमित घर पर पृथक-वास में हैं। दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में कोविड-19 के मरीजों के लिए आरक्षित 9,415 बिस्तरों में से रविवार तक 585 बिस्तर भरे थे। कोविड देखभाल केंद्रों और कोविड स्वास्थ्य केंद्रों में बिस्तर खाली पड़े हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News