मिजोरम में सामने आए कोविड-19 के 513 नए मामले, पांच मरीजों की हुई मौत

punjabkesari.in Saturday, Nov 06, 2021 - 01:13 PM (IST)

नेशनल डेस्क: मिजोरम में शनिवार को कोविड-19 के 513 नये मामले सामने आने के साथ ही कोरोना वायरस के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,24,539 हो गयी जबकि पांच मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 445 हो गयी। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। नये संक्रमितों में 162 बच्चे भी शामिल हैं। मिजोरम में संक्रमण की दर घटकर 9.20 प्रतिशत हो गयी है। राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 6,044 हो गयी है। मिजोरम में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 605 मरीज संक्रमण मुक्त हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 1,18,050 तक पहुंच गयी है।

राज्य में बीते 24 घंटे के दौरान 5,577 नमूनों की कोविड-19 जांच की गयी। अधिकारी के मुताबिक, संक्रमण से ठीक होने की दर 94.78 प्रतिशत हो गयी है जबकि मृत्यु दर 0.35 प्रतिशत बनी हुई है। राज्य में अब तक 5.23 लाख लोग कोविड-19 रोधी टीके की दोनों खुराक ले चुके हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Recommended News

Related News