लद्दाख मे कोविड-19 के चार नये मामले, कुल संख्या 50 पार हुई

punjabkesari.in Tuesday, May 26, 2020 - 08:56 AM (IST)

लेह : लद्दाख में कोरोना वायरस संक्रमण के चार नये मामले सामने आने के साथ यहां कुल आंकड़ा सोमवार को 50 पार कर गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि इस बीच स्थानीय (लद्दाख से) सांसद जामयांग शेरिंग नामगयाल ने सोमवार को चुशोट योकमा में प्रथम कोविड-19 प्रयोगशाला का उद्घाटन किया। महामारी खत्म होने के बाद इसका उपयोग एचआईवी, टीबी, स्वाइन फ्लू और हेपटाइटिस बी की जांच मे किया जाएगा। क्षेत्र में यह पहली आणविक प्रयोगशाला है।

PunjabKesari

अधिकारियों ने बताया कि करगिल जिले में संक्रमण के ये चार मामले सामने आने के साथ केंद्र शासित प्रदेश में कुल मामले बढ़ कर 52 हो गये। उन्होंने बताया कि 43 मरीजों के संक्रमण मुक्त होने के बाद उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई, जबकि शेष  10 इलाजरत मरीजों (करगिल से नौ और लेह से एक) की हालत स्थिर है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News