नक्शे के बाद अब नेपाल ने भारत से लगे बॉर्डर पर बनानी शुरू की रोड

punjabkesari.in Sunday, May 24, 2020 - 12:49 PM (IST)

नेशनल डेस्कः भारत और नेपाल के बीच तनाव कम होता नहीं दिख रहा है। भारत के तीन इलाकों को अपने नक्शे में दिखाने के बाद अब नेपाल ने भारतीय सीमा से लगी एक रोड पर 12 साल बाद काम शुरू करा दिया है। यह रोड उत्‍तराखंड के धारचूला जिले से होकर गुजरती है। करीब 130 किलोमीटर लंबी धारचूला-टिनकर रोड का 50 किलोमीटर का हिस्‍सा उत्‍तराखंड से लगा हुआ है। सूत्रों के मुताबिक, इस प्रोजेक्‍ट की अनुमति 2008 में दी गई थी। मकसद था, टिनकर पास के जरिए नेपाल और चीन के बीच व्‍यापार को बढ़ावा देना। रोड का बाकी बचा हिस्‍सा अब नेपाल की सेना पूरा करेगी। वहीं नेपाल ने शायद इसलिए अब इस रोड को बनाना शुरू किया है क्योंकि भारत ने धारचूला से लिपुलेख दर्रे को जोड़ने वाली 80 किलोमीटर लंबी रोड का 8 मई को उद्घाटन किया था।

 

नेपाल जिस रोड का अब निर्माण कर रहा है उसे अप्रूवल मिले 12 साल हो गए है लेकिन अभी तक सिर्फ 43 किलोमीटर रोड ही बन सकी।  नेपाल आर्मी ने बाकी बची 87 किलोमीटर रोड को पूरा करने के लिए घटियाबघार में बेस कैंप तैयार करना शुरू कर दिया है। बता दें कि भारत ने जब से धारचूला-लिपुलेख रोड खोली है तब से नेपाल भारी विरोध जता रहा है। इतना ही नहीं नेपाल ने नया नक्शा जारी करते हुए लिंपियाधुरा, लिपुलेख और कालापानी के अलावा गुंजी, नाभी और कुटी गांवों को अपने हिस्से में दिखाया है जबकि यह भारत के उत्तराखंड में आते हैं। नेपाल की इस हरकत पर भारत ने दो टूक जवाब देते हुए कहा था कि देश की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता में इस तरह का हस्तक्षेप बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News