नेपाल के प्रधानमंत्री कल से तीन दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं भारत, PM मोदी और अजीत डोभाल से करेंगे मुलाकात

punjabkesari.in Thursday, Mar 31, 2022 - 03:57 PM (IST)

नेशनल डेस्क: नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा शुक्रवार को विदेश मंत्री नारायण खडका सहित चार मंत्रियों के साथ भारत दौरा करेंगे। देउबा शुक्रवार से भारत की चार दिवसीय यात्रा पर आ रहे हैं। बालुवाटार में आयोजित मंत्रिमंडल की बैठक में प्रधानमंत्री के साथ भारत के दौरे पर आने वाले मंत्रियों में  खडका के अलावा ऊर्जा, जल संसाधन एवं सिंचाई मंत्री पंफा भुसाल, कृषि एवं पशुधन मंत्री महेंद्र राया यादव और स्वास्थ्य एवं जनसंख्या मंत्री विरोध खाटिवाड़ा हैं।

 

प्रधानमंत्री देउबा शनिवार को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। शेर बहादुर देउबा भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल से भी मुलाकात करेंगे। यह दौरा भारत में नेपाल के राजदूत डॉ शंकर प्रसाद शर्मा के नई दिल्ली में कार्यालय ग्रहण करने के बाद हो रही है। इससे पहले 25 मार्च को नेपाली राष्ट्रपति के कार्यालय शीतल निवास पर आयोजित एक कार्यक्रम में राष्ट्रपति देवी भंडारी ने राजदूत डॉ. शर्मा को पद गोपनीयता की शपथ दिलाई थी। राष्ट्रपति भंडारी ने 20 मार्च को सरकार सिफारिश पर डॉ शर्मा को भारत में नेपाल का राजदूत नियुक्त किया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News