नेपाल ने भारत से कोरोना वैक्सीन की 10 लाख खुराक की खेप प्राप्त की

punjabkesari.in Monday, Feb 22, 2021 - 11:12 AM (IST)

काठमांडू: भारत के सीरम इंस्टिट्यूट से खरीदी गई कोविड-19 टीके कोविशील्ड की 10 लाख खुराक की खेप नेपाल ने रविवार को प्राप्त की। इससे देश को कोरोना वायरस महामारी से निपटने में काफी सहायता मिलेगी। काठमांडू स्थित भारतीय उच्चायोग के सूत्रों ने बताया कि कोविड-19 टीके की खेप लेकर एअर इंडिया का एक विमान रविवार सुबह त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उतरा।

 

नेपाल सरकार ने सीरम इंस्टिट्यूट द्वारा निर्मित टीके की कुल 20 लाख खुराक खरीदने का निर्णय लिया है। पिछले महीने भारत ने नेपाल को कोविशील्ड टीके की 10 लाख खुराक निशुल्क मुहैया कराई थी। नेपाल सरकार स्वास्थ्यकर्मियों, सुरक्षाकर्मियों और पत्रकारों का टीकाकरण शुरू कर चुकी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Recommended News

Related News