आयकर विभाग के छापे को लेकर न दबाव में हूूूं, न डरा हुआ हूं: कुमारस्वामी

punjabkesari.in Tuesday, Oct 22, 2019 - 09:19 PM (IST)

हासन: कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एवं जनता दल (सेक्यूलर) के वरिष्ठ नेता एच डी कुमारस्वामी ने मंगलवार को कहा कि वह अपने घर में आयकर विभाग के छापे को लेकर न तो दबाव में हैं और न ही डरे हुए हैं। कुमारस्वामी ने कहा, ‘मैंने कुछ भी गलत नहीं किया है, न ही मैंने कोई चीज लूटी है। मैं आयकर विभाग के छापे का इंतजार कर रहा हूं। मैं उन्हें मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा से संबंधित दस्तावेज दिखाऊंगा।'उन्होंने कहा,‘इस बात को शब्दों में समझाना भी मुश्किल है कि येदियुरप्पा बाढ़ प्रभावितों की जगह अयोग्य विधायकों की मदद कर राज्य की संपत्ति को किस तरह लूट रहे हैं।' 

कुमारस्वामी ने कहा कि उन्होंने पैसा कमाने के बजाय लोगों का प्यार कमाया है और राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में अपने कार्यकाल में कोई भी गलत काम नहीं किया। उन्होंने कहा कि बाढ़ राहत के नाम पर विपक्ष पर आरोप लगाने के काम में लिप्त रहना अनैतिक है क्योंकि यह बाढ़ प्रभावितों की समस्याओं का समाधान करने में मदद नहीं करेगा। पूर्व मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी के पास बाढ़ राहत कार्यों पर ध्यान देने के बजाया महाराष्ट्र चुनावों के लिए अधिक समय है। 

उन्होंने कर्नाटक में चुनाव के समय 12 से अधिक बार राज्य का दौरा करने लेकिन बाढ़ की स्थिति का मूल्यांकन नहीं करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना भी की। कुमारस्वामी ने कहा कि चूंकि देश में अघोषित आपातकाल की स्थिति है, इसलिए पूर्व प्रधानमंत्री एवं जद(एस) सुप्रीमो एचडी देवगौड़ा को राष्ट्रीय राजनीति में वापसी करना चाहिए। उन्होंने कहा,‘ एचडी दवेगौड़ा की वापसी सयम की जरूरत है। मैं उनके साथ इस पर चर्चा करूंगा। देश में अघोषित आपातकाल की स्थिति है।' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News