केरल से अब कर्नाटक में प्रवेश करने के लिए जरूरी होगी नेगेटिव आरटी-पीसीआर रिपोर्ट

punjabkesari.in Friday, Jul 02, 2021 - 12:05 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कर्नाटक सरकार ने गुरुवार को आदेश देते हुए कहा है कि केरल से आने वाले सभी लोगों को कोरोना की नेगेटिव आरटी-पीसीआर रिपोर्ट दिखानी होगी और इसके बगैर प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी। यह रिपोर्ट 72 घंटे से पुरानी नहीं होनी चाहिए। सरकार ने यह भी बताया है कि जिन लोगों ने वैक्सीन की दोनों खुराक लो ली हैं उन्हें इसका प्रमाण पत्र दिखाना होगा जिसके बाद उनसे नेगेटिव आरटी-पीसीआर रिपोर्ट नहीं मांगी जाएगी। यानी अगर आपने वैक्सीन की दोनों खुराक लगवा ली हैं तो आपको नेगेटिव आरटी-पीसीआर रिपोर्ट देने की जरूरत नहीं होगी।

मुख्य सचिव पी रवि कुमार ने अपने आदेश में कहा है कि फ्लाइट, बस, ट्रेन, टैक्सी और निजी परिवहन आदि से कर्नाटक आने वाले यात्रियों को नेगेटिव आरटी-पीसीआर रिपोर्ट दिखानी होगी। यह नियम केरल से कर्नाटक आने वाली सभी फ्लाइट्स के लिए भी लागू होगा। 72 घंटे पुरानी नेगेटिव आरटी-पीसीआर रिपोर्ट वाले यात्रियों को ही बोर्डिंग पास जारी किया जाएगा। रेलवे अधिकारी और बस कंडक्टर पर यह जिम्मेदारी होगी कि वह ट्रेनों और बसों में यात्रा करने वाले सभी यात्रियों के इस प्रमाण पत्र की जांच करें।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Recommended News

Related News