NEET Controversy: एग्जाम में चेकिंग के नाम पर छात्राओं के अंडरगार्मेंट्स उतरवाने पर एक्शन, अब तक 7 लोग अरेस्ट

punjabkesari.in Thursday, Jul 21, 2022 - 10:02 AM (IST)

नेशनल डेस्क: केरल में राष्ट्रीय पात्रता सह-प्रवेश परीक्षा (NEET) के दौरान छात्राओं को अंत:वस्त्र उतारकर परीक्षा देने के लिए मजबूर करने के आरोप में गुरुवार को पुलिस ने दो और लोगों को गिरफ्तार किया। एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने एक शैक्षणिक संस्थान में हुई नीट परीक्षा के पर्यवेक्षक (supervisor) और परीक्षा समन्वयक (examination coordinator) से पूछताछ के बाद गुरुवार को उन्हें गिरफ्तार कर लिया। इसके साथ ही इस मामले में अब गिरफ्तार हो चुके लोगों की संख्या सात हो गई है।

 

नीट परीक्षा की ड्यूटी में तैनात रहीं पांच महिलाओं को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया था। इनमें से तीन एक एजेंसी के लिए काम करती हैं, जिसकी सेवाएं राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) लेती है, जबकि दो महिलाएं अयूर में एक निजी शैक्षणिक संस्थान के लिए काम करती है, जहां यह घटना हुई थी। यह कथित घटना केरल में कोल्लम जिले के अयूर में नीट (स्नातक)-2022 परीक्षा के एक केंद्र पर हुई थी। अधिकारियों ने बताया कि एनटीए ने कोल्लम का दौरा करने के लिए एक तथ्य अन्वेषण समिति का गठन किया है। यह समिति चार हफ्तों के भीतर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News