दिल्ली में 1 लाख के करीब कोरोना मरीज, मौत का आंकड़ा 3000 के पार

punjabkesari.in Saturday, Jul 04, 2020 - 10:28 PM (IST)

नई दिल्लीः देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के संक्रमण की रफ्तार बढ़ती ही जा रही है। दिल्ली में कोरोना वायरस के मरीजों का आंकड़ा एक लाख के करीब पहुंच चुका है। वहीं दिल्ली में कोरोना वायरस के कारण अब तक तीन हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। 
PunjabKesari
दिल्ली में रोजाना हजारों की संख्या में कोरोना मरीज सामने आ रहे हैं। दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 2505 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही दिल्ली में अब कोरोना वायरस के मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 97,200 हो चुका है। वहीं दिल्ली में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 25,940 है। 

दिल्ली में कोरोना वायरस के कारण होने वाली मौतें भी थमने का नाम नहीं ले रही हैं। दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 55 कोरोना वायरस के मरीजों की जान जा चुकी है। इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना वायरस के कारण मरने वालों का आंकड़ा तीन हजार के पार जा चुका है। दिल्ली में अब तक कोरोना के कारण 3004 लोगों की मौत हो चुकी है। 

दिल्ली में लगातार कोरोना मरीज रिकवर भी हो रहे हैं। दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 2632 कोरोना वायरस के मरीज ठीक हो गए हैं। इसके साथ ही दिल्ली में अब तक 68256 कोरोना वायरस के मरीज रिकवर हो चुके हैं। दिल्ली में होम आइसोलेशन में कुल 16,004 कोरोना वायरस के मरीज हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News