आर्यन खान ड्रग्स केस: NCB ने मुख्य जांच अधिकारी और इंटेलीजेंस ऑफिसर को किया सस्पेंड

punjabkesari.in Wednesday, Apr 13, 2022 - 08:31 PM (IST)

नेशनल डेस्क: बॉलीवुड स्‍टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान से ड्रग मामले की जांच करने वाले नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के दो अधिकारियों को निलंबित किया गया है। जानकारी के अनुसार, मुख्य जांच अधिकारी सुपरिटेंडेंट वीवी सिंह और इंटेलीजेंस ऑफिसर आशीष रंजन प्रसाद को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया। जांच में कहा गया था कि दोनों 'संदिग्ध गतिविधि' में शामिल थे और यही उनके निलंबन का कारण है।

बता दें कि, एनसीबी ने क्रूज ड्रग्‍स मामले में आर्यन खान समेत 19 अन्य लोगों को आरोपी बनाया था। आर्यन और 17 अन्य को जमानत मिल गई, जबकि केवल दो आरोपी फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं। पिछले साल नवंबर में आर्यन की जमानत का आदेश जारी करते हुए  हाईकोर्ट ने कहा था कि आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा के बीच नशीली दवाओं से संबंधित अपराध करने की साजिश का कोई सबूत नहीं है। कोर्ट ने कहा था कि उनके बीच व्हाट्सऐप पर हुई बातचीत में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं पाया गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News