पहली बार गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल होगी NCB की झांकी

punjabkesari.in Sunday, Jan 22, 2023 - 09:57 PM (IST)

नेशनल डेस्कः इस साल 26 जनवरी को कर्तव्य पथ पर होने वाले गणतंत्र दिवस परेड में पहली बार स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) की झांकी को शामिल किया जाएगा, जिसके जरिये नशा से दूरी का सार्वभौमिक संदेश दिया जाएगा। एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एनसीबी की झांकी के साथ उसके कर्मी और श्वान दस्ते के दो सदस्य भी परेड में हिस्सा लेंगे। उल्लेखनीय है कि भारत में मादक पदार्थ की रोकथाम करने के लिए एनसीबी नोडल एजेंसी है और यह केंद्रीय गृह मंत्रालय के अंतर्गत आती है।

एनसीबी की उप महानिदेशक मोनिका बत्रा ने बताया, ‘‘ जहां तक मेरी जानकारी है, एनसीबी पहली बार अपनी झांकी दिल्ली में आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस परेड में प्रदर्शित करेगी। हम इसको लेकर बहुत ही उत्साहित और गौरवान्वित हैं। '' उन्होंने बताया, ‘‘ हमारी झांकी के शीर्ष पर ‘नशा मुक्त भारत' का संदेश होगा और झांकी के अगले हिस्से में भारत के विभिन्न इलाकों की वेशभूषा में लोग खड़े होंगे और उनके हाथों में बैनर होगा, जिसमें लिखा होगा ‘हम एकसाथ मिलकर ऐसा कर सकते है'।'' गौरतलब है कि इस साल के गणतंत्र दिवस परेड में 23 झांकियों को शामिल किया जा रहा है, जिनमें से 17 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की हैं, जबकि छह झांकियां विभिन्न मंत्रालयों और विभागों की हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Recommended News

Related News