नक्सलियों ने सुरक्षा बलों पर आईईडी बम से किया हमला, एक जवान घायल...इलाके से चार बारूदी सुरंग भी बरामद

punjabkesari.in Tuesday, Dec 21, 2021 - 01:48 PM (IST)

नेशनल डेस्क: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में बारूदी सुरंग विस्फोट में जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) का एक जवान घायल हो गया है। दंतेवाड़ा जिले के पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने मंगलवार को बताया कि आज सुबह करीब साढ़े आठ बजे बोदली पुलिस शिविर के करीब नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया। इस घटना में डीआरजी का एक जवान घायल हो गया है।

बाल बाल बच गए जवान
पल्लव ने बताया कि बोदली शिविर से डीआरजी और एसटीएफ के संयुक्त दल को गस्त में करियामेट्टा गांव की ओर रवाना किया गया था। उन्होंने बताया जब जवान शिविर से लगभग 650 मीटर की दूरी पर थे तब नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट किया। इस घटना में एक सहायक आरक्षक को चोट पहुंची है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि नक्सलियों ने सुबह 10 बजे सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए पाइप बम में भी विस्फोट किया था। लेकिन बल के जवान इस विस्फोट से बाल बाल बच गए।

चार बारूदी सुरंग बरामद
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना के बाद सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया और खोजी अभियान शुरू किया। सुरक्षाबलों ने इलाके से चार बारूदी सुरंग बरामद की है। पल्लव ने बताया कि घायल जवान को घटनास्थल से बाहर निकाल लिया गया है तथा उसे प्राथमिक उपचार दिया गया है। क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है। 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News