पाक के पूर्व उच्चायुक्त का खुलासा-नवाज ने कश्मीर को लेकर भारत के साथ खेला जुआ और हार गए

punjabkesari.in Wednesday, Mar 24, 2021 - 04:47 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः  भारत में पाकिस्तान के पूर्व उच्चायुक्त बासित ने एक मीडिया संस्थान को ऑनलाइन दिए साक्षात्कार में भारत को लेकर पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री शरीफ की नीति की आलोचना की। अब्दुल बासित ने मंगलवार को कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के रूप में नवाज शरीफ ने कश्मीर को लेकर जुआ खेला  और हार गए। बासित ने कहा कि नवाज ने यह सोचकर अपने भारतीय समकक्ष नरेंद्र मोदी को एकतरफा छूट दी थी और यहां तक कि जम्मू-कश्मीर पर इस्लाबाद के सैद्धांतिक रुख को भी कमजोर कर दिया था कि उन्हें बदले में कुछ मिलेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

 

बासित ने शरीफ की 2014 में भारत यात्रा के दौरान उनकी मोदी के साथ बैठक का जिक्र करते हुए कहा कि पाकिस्तानी नेता कश्मीर को लेकर चुप रहे और जब भारतीय प्रधानमंत्री ने आतंकवाद एवं मुंबई आतंकवादी हमलों की सुनवाई का मामला उठाया तो शरीफ ने एक शब्द भी नहीं कहा। उन्होंने कहा, ‘‘शरीफ को लगा कि इस प्रकार की छूट देकर वह प्रधानमंत्री मोदी से छूट लेने में अंतत: सफल हो जाएंगे, लेकिन मुझे लगता है कि ऐसा नहीं हुआ।''  

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Recommended News

Related News