नवाब मलिक का समीर वानखेड़े पर बड़ा आरोप, कहा- गैरकानूनी तरीके से फोन टैप कराए गए

punjabkesari.in Tuesday, Oct 26, 2021 - 03:31 PM (IST)

मुंबई-  महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने मंगलवार को NCB के अधिकारी समीर वानखेड़े पर बेहद गंभीर आरोप लगाए।  नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े पर  गैरकानूनी रूप से फोन टैप करने का आरोप लगाया। नवाब मलिक ने कहा कि वह अधिकारियों के ‘गलत कार्यों’ पर एक पत्र एजेंसी के प्रमुख को सौंपेंगे।
 

मलिक ने कहा कि समीर वानखेड़े मुंबई और ठाणे के दो लोगों के जरिए कुछ लोगों के मोबाइल फोन पर गैरकानूनी तरीके से नजर रख रहे हैं। बता दें कि नवाब मलिक अपने दामाद की गिरफ्तारी के बाद से लगातार समीर वानखेड़े पर निशाना साध रहे हैं।
 

मंगलवार को नवाब मलिक ने यह भी आरोप लगाया कि समीर वानखेड़े ने पुलिस से उनके परिवार के सदस्य की कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) भी मांगी थी। वानखेड़े ने सोमवार को मुंबई की एक अदालत में दाखिल किए अपने हलफनामे में दावा किया कि उन्हें अज्ञात लोगों द्वारा गिरफ्तार करने की धमकी दी गई है क्योंकि वह ईमानदार और निष्पक्ष जांच करने के लिए कुछ निहित स्वार्थों के अनुकूल काम नहीं कर रहे हैं।
 

वहीं वानखेड़े ने यह भी दावा किया कि एक जाने-माने नेता (नवाब मलिक) निजी रूप से उनको निशाना बना रहे हैं और इसकी एक वजह यह हो सकती है कि NCB ने इस व्यक्ति के दामाद समीर खान को गिरफ्तार किया था।
 

मलिक ने कहा कि वह वानखेड़े की विभिन्न गैरकानूनी गतिविधियों के बारे में एनसीबी में किसी के’ द्वारा लिखे एक पत्र को एजेंसी के डीजी एस एन प्रधान को भेज रहे हैं। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के मंत्री ने कहा कि एनसीबी को पत्र में लिखे 26 आरोपों की जांच करनी चाहिए जिसमें आरोप लगाया गया है कि मादक पदार्थ रोधी एजेंसी के भीतर ‘वसूली का गिरोह’ चलाया जा रहा है।
 

उन्होंने आरोप लगाया कि समीर वानखेड़े और उनके कुछ सहकर्मी वसूली गिरोह में शामिल हैं। उन्होंने दावा किया कि मालदीव की उनकी हाल की यात्रा इस वजह से ही थी। मेरा मानना है कि वसूली राशि 1,000 करोड़ रुपए तक थी। मंत्री ने ट्वीट किया कि एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते मैं एनसीबी डीजी को यह पत्र भेजूंगा और उनसे समीर वानखेड़े पर की जा रही जांच में इस पत्र को शामिल करने का अनुरोध करूंगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Recommended News

Related News