कंगना रनौत के ''आजादी भीख में मिलने'' वाले बयान को लेकर भड़के नवाब मलिक, कहा- सरकार एक्ट्रेस को गिरफ्तार करे

punjabkesari.in Friday, Nov 12, 2021 - 01:10 PM (IST)

मुंबई:  एक्ट्रेस कंगना रनौत के भारत को आजादी भीख में मिलने' वाले बयान को लेकर चारों तरफ सियासत गर्म होती नज़र आ रही हैं। दरअसल, कंगना के इस बयान को लेकर महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक ने भी उन पर निशाना साधा है। नवाब मलिक ने कहा है कि कंगना रनौत की गिरफ्तार कर पद्मश्री सम्मान वापस लिया जाना चाहिए।
 

सोशल मीडिया पर वायरल हुई 24 सेकेंड की एक क्लिप में रनौत को कहते सुना जा सकता है कि 1947 में आजादी नहीं, बल्कि भीख मिली थी और जो आजादी मिली है वह 2014 में मिली। 
 

नवाब मलिक ने अपनी बात जारी रखते हुए कहा कि पद्मश्री देने वाले लोगों ने इनको आगे किया है कि आजादी 2014 में मिली, 1947 में आजादी भीख में मिली थी। गांधीजी से लेकर कई स्वतंत्रता सेनानियों का ये अपमान है। कंगना ने जो बयान दिया हम उस बयान की कठोर शब्दों में निंदा करते हैं। जिस तरह से ये कहा जा रहा है कि 1947 की आजादी भीख में मिली थी हमें लगता है स्वतंत्रता सेनानियों को अपमान किया गया है। केंद्र सरकार को उन पर मामला दर्ज उनसे पद्मश्री वापस लेना चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Recommended News

Related News