महाराष्ट्र: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कम नहीं हुईं नवाब मलिक की मुश्किलें, न्यायिक हिरासत 20 मई तक बढ़ी

punjabkesari.in Friday, May 06, 2022 - 02:20 PM (IST)

नेशनल डेस्क: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में महाराष्ट्र के मंत्री और राकांपा नेता नवाब मलिक की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही। कोर्ट ने मलिक की न्यायिक हिरासत 20 मई तक फिर बढ़ा दी गई है। एएनआई एजेंसी ने इस बात की पुष्टि की। इससे पहले मामले की सुनवाई करते हुए पीएमएलए कोर्ट ने उनकी न्यायिक हिरासत को छह मई तक बढ़ा दिया था। बता दें कि दाऊद इब्राहिम मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किए गए नवाब मलिक फिलहाल मुंबई की आर्थर रोड जेल में कैद हैं।

​​एनसीपी के वरिष्ठ नेता और मंत्री मलिक को ईडी ने 23 फरवरी को गिरफ्तार किया था। फिलहाल वह न्यायिक हिरासत में हैं। ईडी ने नवाब मलिक पर टेरर फंडिंग और 1993 बम धमाकों के आरोपी अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के गुर्गों से संबंध रखने का आरोप है। ईडी ने दावा किया था कि इन संपत्तियों को हड़पने के लिए दाऊद इब्राहिम के गिरोह के सदस्यों और नवाब मलिक ने सांठगांठ की और आपराधिक कृत्य को वास्तविक दिखाने के लिए कई कानूनी दस्तावेजों में हेरफेर भी की।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News