इंडियन नेवी का मिशन ''समुद्र सेतु द्वितीय''- कतर से ऑक्सीजन लेकर मुंबई पहुंचा नौसेना का जहाज

punjabkesari.in Wednesday, May 12, 2021 - 04:51 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कोरोना के खिलाफ जारी जंग के बीच भारतीय नौसेना का जहाज तरकश कतर से 20-20 मीट्रिक टन तरल चिकित्सीय ऑक्सीजन के दो कंटेनर और 230 ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर बुधवार को यहां पहुंचा। नौसेना के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। नौसेना ने 'समुद्र सेतु द्वितीय' अभियान के तहत देश में ऑक्सीजन और अन्य चिकित्सा उपकरण लाने के लिए अपने विभिन्न जहाजों को तैनात किया है।

 

प्रवक्ता ने कहा कि ऑक्सीजन कंटेनर फ्रांस के 'ऑक्सीजन सॉलिडेरिटी ब्रिज' मिशन के तहत जबकि ऑक्सीजन सिलेंडर कतर में रह रहे भारतीय समुदाय की ओर से उपहार स्वरूप भेजे गए हैं। नौसेना ने कहा कि यह खेप आवश्यक प्रक्रिया के लिए महाराष्ट्र के नागरिक प्रशासन को सौंप दी गई है। इससे पहले मंगलवार को INS त्रिकंड महामारी के खिलाफ जंग में भारत को सहयोग देने के फ्रांसीसी अभियान के तहत कतर से 40 मीट्रिक टन तरल चिकित्सीय ऑक्सीजन लेकर यहां पहुंचा था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News