''संजय राउत मुझे और मेरे पति को परेशान कर रहे'', नवनीत राणा ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को लिखी चिट्ठी

punjabkesari.in Wednesday, Apr 27, 2022 - 01:49 PM (IST)

नेशनल डेस्क- महाराष्ट्र के अमरावती से सांसद नवनीत राणा ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को चिट्ठी लिखकर शिवसेना सांसद संजय राउत पर गंभीर आरोप लगाए हैं। नवनीत राणा ने अपनी शिकायत में लिखा कि, 'मैं अनुसूचित जाति की सदस्य हूं। अमरावती लोकसभा सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित था। इसलिए मैंने पहली बार 2014 में शिवसेना के एक उम्मीदवार के खिलाफ चुनाव लड़ा था। मेरे पहले चुनाव के बाद से ही शिवसेना उम्मीदवार और कार्यकर्ता मुझे धमका रहे हैं। मेरी जाति के बारे में झूठे आरोप लगा रहे हैं, क्योंकि मैं चांभार जाति से हूं। 

उन्होंने कमिश्नर को लिखी चिट्ठी में बताया कि, मैंने 2019 के लोकसभा चुनाव में शिवसेना के उम्मीदवार को हराकर जीत दर्ज की थी। जिसके बाद से ही शिवसेना का सांसद संजय राउत मेरे खिलाफ हमलवर बने हुए हैं। उन्हें भली भांति पता है कि मैं पिछड़े वर्ग से आती हूं और चांभार जाति ही हूं। इस वह चैनलों में दिए इंटरव्यू में मुझे परेशान करते हैं। पिछले दो दिनों में दिए इंटरव्यू में उन्होंने मुझे और मेरे पति को बार बार बंटी और बबली कहा। उन्होंने तो मेरे समुदाय को बदनाम करने में भी कोई कसर नहीं छोड़ी मुझे और मेरे पति को 420 भी कहा। बतातें चलें कि इससे पहले नवनीत राणा ने नागपुर पुलिस से भी संजय राउत के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट के मामला दर्ज करने की मांग की है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News