कुदरत का निजाम पाकिस्तान के साथ नहीं, न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल में पक्की कर ली जगह

punjabkesari.in Thursday, Nov 09, 2023 - 09:06 PM (IST)

नेशनल डेस्कः भारत की मेजबानी में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 में न्यूजीलैंड ने गुरुवार (9 नवंबर) को खेले गए मुकाबले में श्रीलंका को 5 विकेट से रौंद दिया है। इस जीत के साथ ही कीवी टीम ने सेमीफाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है। न्यूजीलैंड की जीत से पाकिस्तान और अफगानिस्तान की लंका लग गई है। यानी इन दोनों की मुश्किलें बढ़ गई हैं।
PunjabKesari
न्यूज़ीलैंड की जीत के साथ ऐसा लग रहा है कि एक बार फिर 2019 की झलक दिखाई देगी, जब भारत ने सेमीफाइनल मैच न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेला था। हालांकि तब टीम इंडिया मुकाबला हार गई थी। वहीं न्यूज़ीलैंड 10 प्वाइंट्स और +0.743 के नेट रनरेट के साथ चौथे नंबर पर मौजूद है। वहीं क्वालिफाई कर चुकी टीम इंडिया अव्वल नंबर पर है। टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल नंबर 1 और 4 की टीमों के बीच खेला जाएगा।

नंबर चार के लिए न्यूज़ीलैंड के अलावा पाकिस्तान और अफगानिस्तान की टीमें भी रेस में मौजूद हैं, लेकिन खराब नेट रनरेट के चलते दोनों का अपने-अपने आखिरी मुकाबले जीतने के बाद भी क्वालिफाई करना बेहद ही मुश्किल है। पाकिस्तान का नेट रनरेट +0.036 का और अफगानिस्तान का निगेटिव -0.338 का है।
PunjabKesari
वर्ल्ड कप सेमीफाइनल के लिए अब तक तीन टीमें भारत, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया पहले ही तय हो चुकी हैं। जबकि चौथी टीम के लिए न्यूजीलैंड ने अपनी दावेदारी बेहद मजबूत कर ली है। अब यदि पाकिस्तान को सेमीफाइनल में एंट्री करनी है, तो अपने आखिरी मुकाबले में इंग्लैंड को 287 रनों के बड़े मार्जिन से हराना होगा। 

हालांकि उसके लिए यह करपाना बेहद मुश्किल होगा. जबकि अफगानिस्तान को भी अपने आखिरी मैच में साउथ अफ्रीका को काफी बड़े अंतर से हराना होगा। मगर अफगानिस्तान को तो बाहर ही समझना चाहिए, क्योंकि उसके लिए भी यह नामुमकिन ही होगा। ऐसे में न्यूजीलैंड की दावेदारी काफी ज्यादा मजबूत है।
PunjabKesari
मैच में श्रीलंकाई टीम ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 172 रनों का टारगेट सेट किया था। इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम ने 5 विकेट गंवाकर 23.2 ओवरों में ही मुकाबला अपने नाम कर लिया। टीम के लिए डेवॉन कॉन्वे ने 45, डेरेल मिचेल ने 43 और रचिन रवींद्र ने 42 रनों की पारी खेली। श्रीलंका के लिए एंजेलो मैथ्यूज ने 2 विकेट झटके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Related News