नेशनल Sero Survey-मई तक 64 लाख लोग थे कोरोना संकमित, गांवों में तेजी से फैल रहा वायरस

punjabkesari.in Friday, Sep 11, 2020 - 09:54 AM (IST)

नेशनल डेस्कः भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने देशभर के पहले दौर के सीरो सर्वे (Sero Survey) के नतीजे जारी किए है। ICMR द्वारा जारी सीरो सर्वे के नतीजे हैरान करने वाले हैं। दरअसल सर्वे के मुताबिक, मई महीने तक देश में करीब 64 लाख लोग कोरोना से संक्रमित हुए थे। पहली बार राष्ट्रीय स्तर पर यह सर्वे कराया गया। मई तक 0.73% यानी 64 लाख (64,68,388) लोगों के कोरोना वायरस के संपर्क में आने का अनुमान लगाया गया है। सर्वे के मुताबिक कि RT-PCR टेस्ट से कोरोना के हर एक मामले की पुष्टि के लिए भारत में 82-130 संक्रमण थे। वहीं सर्वे में हैरान करने वाली बात यह सामने आई है कि गांवों के करीब 44 लाख लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं।

PunjabKesari

सर्वे पर एक नजर
ICMR के मुताबिक यह सर्वे 11 मई से लेकर 4 जून के बीच कराया गया। इस दौरान 4,28,000 वयस्कों के सैंपल लिए गए। यह सर्वे 21 राज्यों के 70 ज़िलों में कराए गए। ज़्यादातर सर्वे ग्रामीण इलाकों में हुआ। ग्रामीण इलाको में प़ॉजिटिव रेट- 69.4%, शहरी स्लम- 15.9%, शहरी नॉन-स्लम- 14.6%

PunjabKesari

उम्र के हिसाब से पॉजिटिविटी 
18-45 साल- 43.3% 
46-60 साल- 39.5% 
60 साल से ऊपर- 17.2%

PunjabKesari

Sero Survey क्या
सीरो सर्वे से इस बात का पता लगाया जाता है कि किस जिले या शहर में कितने लोग कोरोना से संक्रमित होकर ठीक हुए हैं। शरीर में मौजूद एंटीबॉडी से इसका पता लगाया जाता है, इसके अलावा इससे यह भी पता चलता है कि क्या कहीं कोरोना कम्युनिटी ट्रांसमिशन के कगार पर तो नहीं पहुंच गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News