बंगाल उपचुनाव: शत्रुघ्न सिन्हा ने आसनसोल लोकसभा तो बाबुल सुप्रियो ने बालीगंज विधानसभा से भरा पर्चा, भाजपा ने उतारे ये उम्मीदवार

punjabkesari.in Monday, Mar 21, 2022 - 02:57 PM (IST)

नेशनल डेस्क: पश्चिम बंगाल में 12 अप्रैल को एक लोकसभा सीट और एक विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा और बाबुल सुप्रियो ने सोमवार को अपने अपने नामांकन दाखिल किये। सिन्हा को आसनसोल लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में उतारा गया है, जबकि सुप्रियो को बालीगंज विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है। अलीपुर सर्वे बिल्डिंग में नामांकन दाखिल करने के बाद संवाददाताओं से मुखातिब सुप्रियो ने कहा, “मैं दीदी (तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी) का शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मुझे प्रतिष्ठित बालीगंज विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने का मौका दिया। मैं वास्तव में सम्मानित महसूस कर रहा हूं और इस चुनौती को स्वीकार करता हूं।” 

बालीगंज विधानसभा सीट नवंबर 2021 में तृणमूल विधायक एवं राज्य सरकार में मंत्री सुब्रत मुखर्जी के निधन के बाद खाली हो गई थी। वहीं, आसनसोल लोकसभा क्षेत्र में उपचुनाव इसलिए हो रहे हैं, क्योंकि बाबुल सुप्रियो ने बीते साल सितंबर में तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने के बाद वहां से भाजपा सांसद के रूप में इस्तीफा दे दिया था। 

भाजपा के पूर्व नेता सिन्हा ने पश्चिम बर्धमान के जिला मजिस्ट्रेट के कार्यालय में नामांकन दाखिल किया। अभिनेता से राजनेता बने सिन्हा ने रविवार को खुद को बाहरी बताने के लिए भाजपा पर निशाना साधा था। उन्होंने सवाल किया था कि भगवा दल के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी से चुनाव लड़ने का क्या मतलब है। सिन्हा ने कहा था, “अगर मोदी जैसी राष्ट्रीय हस्तियों का कहीं से भी लोकसभा चुनाव लड़ना स्वीकार्य है तो यह बात मेरे मामले में भी लागू होती है।” आसनसोल और बालीगंज में होने वाले उपचुनावों की मतगणना 16 अप्रैल को होगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anil dev

Recommended News

Related News