फीका रहा उत्सव: देश में 4 दिन के कोरोना टीका उत्सव में वैक्सीनेशन बढ़ने की बजाय 12 प्रतिशत घटा

punjabkesari.in Friday, Apr 16, 2021 - 12:18 PM (IST)

नेशनल डेस्क: देश में ज्यादा से ज्यादा लोगों को कोरोना वैक्सीन देने के इरादे से शुरू किया गया 4 दिन का टीका उत्सव खत्म हो गया है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि चार दिवसीय टीका उत्सव के दौरान महाराष्ट्र, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में कोविड-19 रोधी टीकों को एक करोड़ से अधिक खुराकें दी गईं। मंत्रालय ने कहा कि 11 से 14 अप्रैल तक चले उत्सव के दौरान 11 अप्रैल को टीके की 29,33,418 और 12 अप्रैल को 40,04,521 खुराकें दी गईं। 

PunjabKesari

सरकार के दावे की खुली पोल
इसी तरह, 13 अप्रैल को 26,46,528 और 14 अप्रैल को 33,13,848 खुराकें दी गईं। मंत्रालय ने कहा कि टीका उत्सव के दौरान देश भर में कुल मिलाकर टीकों की 1,28,98,314 खुराकें दी गईं। देशभर में वैक्सीन की कमी को लेकर कई राज्य खुलकर बोल चुके हैं। राज्य सरकारों ने जब वैक्सीन की कमी के बारे में बोला तो केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन खुद आंकड़े पेश करने उतर आए। दावा किया था कि पूरे देश में कहीं भी वैक्सीन की कमी नहीं है। तमाम कोशिशों के बावजूद वैक्सीनेशन में आई कमी ने सरकार के दावे की पोल खोल दी है।

PunjabKesari

ये रहा चार दिन का आकंड़ा
टीका उत्सव के पहले दिन, केवल 27 लाख लोगों को वैक्सीन दी गई। दूसरे दिन हालात सुधरे और 37 लाख लोगों को टीका उत्सव के दूसरे दिन वैक्सीन दी गई। हालांकि, ये आंकड़ा तीसरे दिन फिर नीचे आ गया। 13 अप्रैल को टीका उत्सव के तहत केवल 25 लाख लोगों को कोविड वैक्सीन दी गई। टीका उत्सव के आखिरी दिन 31 लाख लोगों ने वैक्सीन लगवाई। आंकड़े माने तो इस दौरान वैक्सीनेशन बढ़ने की बजाय 12 प्रतिशत घट गया। 

PunjabKesari

 टीकाकरण की रफ्तार में कोई खास तेजी नहीं 
वहीं अगर पिछले दिनों की बात की जाए तो टीकाकरण की रफ्तार में कोई खास तेजी नहीं आई। आंकड़ों के मुताबिक 10 अप्रैल को 29.65 लाख, तो 9 अप्रैल को 32.16 लाख और 8 अप्रैल को 34.73 लाख लोगों को वैक्सीन दी गई थी। 7 अप्रैल को 13.14 लाख लोगों को टीके दिए गए। इस तरह से उत्सव के पहले चार दिनों में 1.09 करोड़ लोगों को टीके दिए गए। 

PunjabKesari

तीन राज्यों में एक करोड़ से अधिक खुराकें दी गईं। इनमें महाराष्ट्र (1,11,19,018), राजस्थान (1,02,15,471) और उत्तर प्रदेश (1,00,17,650) शामिल हैं। भारत में संवेदनशील वर्ग के लोगों को कोविड-19 रोधी टीके लगाने के लिये प्रयास तेज किये गए हैं। मंत्रालय ने कहा कि टीका उत्सव के दौरान निजी और सार्वजनिक कार्यस्थलों पर कई कार्यस्थल टीकाकरण केन्द्र (सीवीसी)संचालित किये गए। टीका उत्सव के दौरान एक दिन में औसतन 45 हजार केन्द्रों का संचालन किया गया। पहले दिन 63,800, दूसरे दिन 71,000, तीसरे दिन 67,893 और चौथे दिन 69,974 केन्द्र संचालित किये गए। टीका उत्सव के पहले दिन रविवार को रात आठ बजे तक 27 लाख से अधिक टीके लगाए गए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anil dev

Recommended News

Related News