पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ साइकिल से संसद पहुंचें TMC सांसद, वीडियो आया सामने

punjabkesari.in Monday, Jul 19, 2021 - 11:01 AM (IST)

नेशनल डेस्क: तृणमूल कांग्रेस के कई सांसद पेट्रोल, डीजल और अन्य वस्तुओं की बढ़ती कीमत के विरोध में सोमवार को संसद तक साइकिल से जाएंगे। पार्टी के लोकसभा एवं राज्यसभा सदस्य सुबह सवा 10 बजे प्रदर्शन करेंगे। वे विजय चौक में धरना भी देंगे। पार्टी ने कहा कि अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस ने मानसून सत्र के पहले दिन संसद के दोनों सदनों में विभिन्न नियमों के तहत कई नोटिस दिए हैं।

 जिन मुद्दों पर नोटिस दिए गए हैं, उनमें डीजल, पेट्रोल, एलपीजी (तरल पेट्रोलियम गैस) और अन्य वस्तुओं की कीमतों में बढ़ोतरी, नए कृषि कानूनों को निरस्त करने की मांग, आर्थिक विकास में गिरावट, संसद सदस्य स्थानीय क्षेत्र विकास योजना (एमपीएलएडी) निधि की बहाली और सरकार द्वारा संघीय ढांचे को कथित रूप से कमजोर करने के मुद्दे शामिल है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anil dev

Recommended News

Related News