पलानीस्वामी ने PM मोदी लिखा पत्र ,ऑक्सीजन, रेमडेसिविर की आपूर्ति बढ़ाने की मांग की

punjabkesari.in Saturday, May 15, 2021 - 05:08 PM (IST)

नेशनल डेस्क: तमिलनाडु में लगातार बढ़ते दिख रहे कोविड-19 के मामलों के बीच अन्नाद्रमुक के संयुक्त समन्वयक और नेता विपक्ष के पलानीस्वामी ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर ऑक्सीजन और संक्रमित मरीजों के उपचार में काम आने वाली रेमडेसिविर का आवंटन बढ़ाने की मांग की है। अपने पत्र में पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने समूचे राज्य में बड़ी संख्या में लोगों को प्रभावित किया है और एक दिन में 32 हजार मामलों के साथ इसमें लगातार वृद्धि होती दिख रही है। 

राज्य सरकार ने यद्यपि लॉकडाउन समेत लोगों की आवाजाही को रोकने के लिये कई उपाय किये हैं, इसके बावजूद मामलों में वृद्धि की वजह से बिस्तरों, ऑक्सीजन की सुविधायुक्त बिस्तरों और आईसीयू बिस्तरों की सरकारी और निजी अस्पतालों में काफी मांग है। उन्होंने इंगित किया, समूचे तमिलनाडु में अस्पताल के बाहर भर्ती होने का इंतजार कर रहे मरीजों की लंबी लाइन है। पलानीस्वामी ने प्रधानमंत्री से अनुरोध किया कि वह तमिलनाडु के लिये ऑक्सीजन, रेमडेसिविर इंजेक्शन और कोविड-19 रोधी टीकों की खुराक बढ़ाने पर विचार करें। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anil dev

Recommended News

Related News