हिसाब तो देना ही होगा! तुमको पता नहीं तुमने क्या किया... समीर वानखेड़े को मिली जान से मारने की धमकी

punjabkesari.in Friday, Aug 19, 2022 - 01:56 PM (IST)

नेशनल डेस्क: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के पूर्व अधिकारी समीर वानखेड़े को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी मिली है। वानखेड़े ने गोरेगांव पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है और मामले की जांच की जा रही है। वानखेड़े का बयान गुरुवार को दर्ज किया गया जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्व मंत्री नवाब मलिक द्वारा दर्ज कराए गए फर्जी जाति प्रमाण पत्र शिकायत मामले में क्लीन चिट मिलने के तुरंत बाद उन्हें धमकियां मिलीं।

 पुलिस शिकायत के अनुसार,‘अमन'नाम के एक ट्विटर हैंडल ने 14 अगस्त को समीर वानखेड़े को मैसेज किया था। संदेश में कहा गया: ‘‘तुमको पता है तुमने क्या किया है, इसका हिसाब तुमको देना पड़ेगा, इसके लिए भुगतान करना होगा।'' एक अन्य संदेश में कहा गया, ‘‘तुमको खत्म कर देंगे।'' पुलिस सूत्रों ने कहा कि इस अकाउंट के शून्य फालोअर्स है और माना जा रहा है कि इसे वानखेड़े को धमकी देने के लिए बनाया गया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anil dev

Recommended News

Related News