किसानों की नाराजगी अभी भी बाकी.... आज भी अन्नदाताअों ने जमीन पर बैठकर खाया खाना

punjabkesari.in Saturday, Dec 05, 2020 - 06:14 PM (IST)

 नेशनल डेस्क: केंद्र के कृषि कानून के खिलाफ किसान दिल्ली बॉर्डर पर डटे हुए हैं।आंदोलन के बीच गुरुवार को एक बार फिर किसानों और सरकार के बीच बैठक हो रही है। किसान संगठनों के 40 नेता सरकार के साथ बातचीत करने पहुंचे। दोपहर से किसानों और सरकार के बीच बैठक हो रही है। वहीं बैठक के बीच में लंच ब्रेक हुआ। किसानों ने सरकार द्वारा लंच का ऑफर स्वीकार नहीं किया और सभी ने बाहर से ही खाना मंगवाकर खाया। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें किसान अपना खाना जमीन पर बैठकर खाते हुए दिखाई दे रहे हैं।  इससे पहले किसानों ने अपनी मांगों की सूची सरकार को सौंपी।


किसानों और सरकार बीच आज पांचवे दौर की बातचीत
बता दें कि कृषि सुधार कानूनों को लेकर किसानों और सरकार के बीच शनिवार को पांचवे दौर की बातचीत होगी जबकि किसान संगठनों ने भारत बंद का आह्वान कर दबाव बढ़ा दिया है। किसान संगठनों ने कहा है कि तीन नए कृषि कानून को रद्द नहीं किया गया तो आठ दिसंबर को भारत बंद किया जाएगा। कृषि कानून के खिलाफ सरकार और किसानों के बीच अब तक की कोई हल नहीं निकला है। जहां किसान तीनों कानून वापस लेने पर अड़े हैं और एमएसपी पर गारंटी मांग रहे हैं। वहीं सरकार इस कानून को वापिस नहीं लेना चाहती है। सरकार ने किसानों को भरोसा दिलाया है कि रूस्क्क बनी रहेगी, खुद पीएम नरेंद्र मोदी भी कई बार इस बात को दोहरा चुके हैं। किसानों का कहना कि बोल कर नहीं सरकार लिख कर इस बात की गारंटी दे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil dev

Recommended News

Related News