भारत के हर कोने में कैसे पहुंचेगी कोरोना वैक्सीन, पहली बार सामने आया इसकी तैयारियों का वीडियो

punjabkesari.in Saturday, Dec 05, 2020 - 03:28 PM (IST)

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि भारत में कोविड-19 का टीका कुछ सप्ताह में तैयार हो सकता है और वैज्ञानिकों की हरी झंडी मिलते ही देश में टीकाकरण अभियान शुरू कर दिया जाएगा। मोदी के बयान के बाद यह उम्मीद की जा रही है कि भारत में 2021 के शुरूआती महीनों में वैक्सीन आ जाएगी। इसी बीच कोरोना वैक्सीन को देश के कोने-कोने में पहुंचाने के लिए जीएमआर हैदराबाद और दिल्ली एयरपोर्ट के एयर कार्गो में बनाया गया है। पहली बार इसका वीडियो भी सामने आया है जिसमें वैक्सीन को लेकर खास तैयारियां की जा रही है। ये एयर कार्गो देश में रेफ्रिजरेशन और डिस्ट्रीब्यूशन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए तैयार है। 


कोरोना वायरस की स्थिति को लेकर मोदी ने की थी बैठक 
कोरोना वायरस की स्थिति को लेकर चर्चा के लिए बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि कोरोना वायरस के मरीजों के इलाज में जुटे स्वास्थ्यकर्मियों, अग्रिम मोर्चे पर डटे अन्य कर्मियों तथा पहले से गंभीर बीमारियों से जूझ रहे बुजुर्ग लोगों को टीकाकरण में प्राथमिकता दी जाएगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि दुनिया की नजर कम कीमत वाले सबसे सुरक्षित टीके पर है और यह स्वाभाविक है कि पूरी दुनिया की नजर भारत पर भी है। उन्होंने कहा कि भारत के पास टीका वितरण की विशेषज्ञता और क्षमता भी दुनिया के अन्य देशों के मुकाबले बहुत बेहतर है। प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारे पास टीकाकरण के लिए दुनिया का बहुत बड़ा और अनुभवी नेटवर्क भी मौजूद है जिसका पूरा लाभ उठाया जाएगा। मोदी ने कहा, आप एक तरह से मानकर चलिए कि सभी कमर कस कर तैयार बैठे हैं। करीब-करीब आठ ऐसे संभावित टीके हैं जो परीक्षण के अलग-अलग चरण में हैं और जिनका उत्पादन भारत में ही होना है। भारत के अपने तीन अलग-अलग टीकों का परीक्षण अलग-अलग चरणों में है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil dev

Recommended News

Related News