गम व गुस्से के बीच शहीद जवान विशाल पंचतत्व में विलीन, चार माह पहले ही हुई थी शादी, मां को भी नहीं बताई मौत की बात

punjabkesari.in Monday, Apr 18, 2022 - 03:40 PM (IST)

नेशनल डेस्क: मध्यप्रदेश के आगरमालवा जिले के कानड़ में आज पूरे सैन्य सम्मान के साथ शहीद जवान अरुण शर्मा का अंतिम संस्कार किया गया। वे दो दिन पूर्व जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में हुए आतंकी हमले में शहीद हो गए थे। मौके पर बड़ी संख्या में आमलोग भी मौजूद थे। सभी के चेहरे पर गम व गुस्सा साफ देखा जा सकता था।   24 वर्षीय जवान अरुण की शादी महज चार महीने पहले हुई थी। अरुण की पत्नी शिवानी शर्मा गर्भवती हैं और वे अभी मायके में हैं। उन्हें अभी तक अरुण की शहादत की जानकारी नहीं दी गई है। इधर अरुण की मां को भी उनके शहीद हो जाने के बारे में नहीं बताया गया है जबकि पिता बदहवास हो चुके हैं।

पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सगर ने बताया कि शहीद जवान अरुण शर्मा का सुबह उनके गृह गांव कांनड़ में अंतिम संस्कार किया गया। इसके पहले उनका पार्थिव शरीर कल रात विशेष विमान से इंदौर पहुंचा, वहां से सड़क मार्ग द्वारा पार्थिव शरीर उनके गृह नगर आगरमालवा जिले के कानड़ लाया गया। अरुण शर्मा दो दिन पूर्व जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में आतंकियों से मुठभेड़ में शहीद हो गए थे। 

जिला कलेक्टर अवधेश शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सगर ने आगर मालवा जिले के कानड़ पहुंचकर शहीद अरुण शर्मा के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके अलावा अन्य वरिष्ठ नेताओं एवं गणमान्य नागरिकों द्वारा शहीद जवान के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anil dev

Recommended News

Related News