7 साल की बच्ची को हवाई यात्रा के दौरान पड़ा दिल का दौरा, इमरजेंसी लैंडिंग के बाद भी नहीं बचाई जा सकी जान

punjabkesari.in Wednesday, Jan 20, 2021 - 04:15 PM (IST)

नेशनल डेस्क: लखनऊ से मुंबई जा रही एक फ्लाइट में आठ साल की बच्ची को दिल का दौरा पड़ गया, जिसके बाद अस्पताल ले जाने से पहले ही उसकी मौत हो गई। दरअसल नागपुर हवाई अड्डे पर आपातकालीन स्थिति में उतरना पड़ा जिसके बाद उसमें यात्रा कर रही आठ वर्षीय एक बीमार बच्ची को दिल का दौरा पड़ा जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। बच्ची अपने माता पिता के साथ विमान में यात्रा कर रही थी। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

इलाज के लिए बच्ची को लखनऊ से मुंबई ले जाया जा रहा था
सोनेगांव थाने के अधिकारियों ने कहा कि बच्ची उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थ नगर जिले के सहेरिखास गांव की रहने वाली थी और उसे उपचार के लिए लखनऊ से मुंबई ले जाया जा रहा था। उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान बच्ची की हालत बिगड़ गई और विमान को यहां बाबासाहेब अंबेडकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आपातकालीन स्थिति में उतारा गया। अधिकारियों ने कहा कि बच्ची को सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil dev

Recommended News

Related News