खुले आसमां के नीचे किसानों ने बनाया आशियाना, देखें आंदोलन की कुछ अनदेखी तस्वीरें

punjabkesari.in Wednesday, Dec 02, 2020 - 01:23 PM (IST)

नेशनल डेस्क: नये कृषि कानूनों को लेकर केंद्र के विरूद्ध आंदोलन में हजारों किसानों को साथ देने के लिए पंजाब के विभिन्न हिस्सों से महिलाएं बुर्जग अपने बच्चों के साथ दिल्ली की सीमाओं पर खुले में सर्दी के बावजूद डटे हुए हैं। दरअसल नये कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे 35 किसान संगठनों की चिंताओं पर गौर करने के लिए एक समिति गठित करने के सरकार के प्रस्ताव को किसान प्रतिनिधियों ने ठुकरा दिया। 

PunjabKesari

सरकार के वरिष्ठ मंत्रियों और अधिकारियों के साथ मंगलवार को हुई लंबी बैठक बेनतीजा रही। इस बीच पिछले छह दिनों से दिल्ली की सीमाओं पर डेरा डाले हजारों प्रदर्शनकारियों के पक्ष में और वर्गों से समर्थन जुटने लगे। वार्ता में भाग लेने वाले किसान संगठनों के नेताओं ने कहा कि विज्ञान भवन में हुई लंबी बातचीत किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाई। सरकार ने बृहस्पतिवार यानी तीन दिसंबर को अगले दौर की वार्ता के लिए किसान प्रतिनिधियों को बुलाया है। किसानों ने आंदोलन की पूरी तैयारी कर रखी है। सड़क पर ही खाना-पानी का इंतजाम कर रहे हैं। ये तस्वीर उसकी गवाह है। सड़क पर चाय लंगर बनाते हुए किसान आंदोलन की आगे की रणनीति पर चर्चा कर रहे हैं। आईए देखते कुछ ऐसी ही तस्वीरें। 

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari
PunjabKesari

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil dev

Recommended News

Related News