चौंकाने वाला खुलासा: मारा गया आतंकवादी करना चाहता था अमरनाथ यात्रा पर हमला

punjabkesari.in Tuesday, Jun 14, 2022 - 05:00 PM (IST)

नेशनल डेस्क: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मंगलवार को कहा कि लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के तीन आतंकवादियों में से दो मुठभेड़ में मारे गए हैं जो पाकिस्तान में स्थित अपने आकाओं के कहने पर आगामी अमरनाथ यात्रा को लक्षित कर हमला करना चाहते थे। केन्द्रशासित प्रदेश में आगामी 30 जून को 43 दिनों की अमरनाथ यात्रा शुरू होने वाली है। पुलिस ने कहा कि सोमवार रात श्रीनगर के बेमिना इलाके में खुफिया सूचना मिलने के बाद चलाए गए अभियान में पाकिस्तानी और अनंतनाग में पहलगाम निवासी एलईटी का एक स्थानीय आतंकवादी आदिल हुसैन मीर मारा गया। मुठभेड़ के दौरान एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गया था। पुलिस ने कहा दोनों आतंकवादी एक ही आतंकवादी समूह का हिस्सा थे। जो छह जून को सोपोर के एक वन क्षेत्र से एक मुठभेड़ के दौरान भाग गया थे। 

मुठभेड़ में लाहौर के हंजाला के एक आतंकवादी मारा गया था। पुलिस ने कहा कि तीन आतंकवादियों में दो पाकिस्तानी और एक स्थानीय है जो पाकिस्तान में 2018 से अमरनाथ यात्रा पर हमला करने की योजना बना रहे थे। पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने कहा कि आदिल 2018 में वाघा से पाकिस्तान चला गया था। श्रीनगर में मुठभेड़ स्थल से दो एके-47 राइफल, 10 मैगजीन, जिंदा कारतूस, वाई-एसएमएस डिवाइस, मैट्रिक्स शीट, पाकिस्तानी दवाएं और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई। कोविड-19 महामारी के दो वर्ष के अंतराल के बाद अमरनाथ यात्रा इस वर्ष 30 जून से शुरू होगी। सरकार को उम्मीद है कि इस वर्ष श्रद्धालुओं की संख्या बहुत अधिक होगी। इस बार वार्षिक अमरनाथ यात्रा में छह से आठ लाख श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anil dev

Recommended News

Related News