IMA हड़ताल: किसानों के बाद अब गुजरात के 25 हजार से अधिक डॉक्टर भी सरकार से नाराज

punjabkesari.in Friday, Dec 11, 2020 - 04:43 PM (IST)

नेशनल डेस्क: आयुर्वेदिक चिकित्सकों को सर्जरी की अनुमति देने के केंद्र सरकार के निर्णय के विरोध में आज आयोजित इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए) के एक दिवसीय अखिल भारतीय हड़ताल के तहत गुजरात के 25 हजार से अधिक निजी एलोपैथिक डॉक्टर आज काम से अलग रहे। 

आयुर्वेदिक चिकित्सकों को 58 प्रकार की सर्जरी की अनुमति देना पूरी तरह गलत 
इन निजी चिकित्सकों ने इमर्जन्सी, कोविड और कुछ अन्य सेवाओं को छोड़ कर सामान्य कामकाज से खुद को अलग रखा है। अहमदाबाद मेडिकल एसोसिएशन के एक सदस्य चिकित्सक ने बताया कि आयुर्वेदिक चिकित्सकों को 58 प्रकार की सर्जरी की अनुमति देना पूरी तरह गलत है। सरकार पर इस निर्णय को वापस लेने का दबाव बनाने के लिए आज सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक यह हड़ताल आयोजित की गई है। 

चिकित्सकों ने राष्ट्रव्यापी आह्वान के तहत की हड़ताल
आइएमए से जुड़े चिकित्सकों ने राष्ट्रव्यापी आह्वान के तहत हड़ताल शुरू कर दी। इसके तहत शहर से लेकर आसपास तक के इलाकों के निजी अस्पतालों में कोविड-19 प्रोटोकॉल तथा आपात सेवाओं को छोड़कर अन्य सेवाएं प्रभावित हैं। इस दौरान चिकित्सकों ने मीडिया से बातचीत के दौरान फिर कहा कि जब तक उनकी मांग पर ध्यान नहीं दिया जाता, तब तक हड़ताल के जरिए अपनी आवाज सरकार तक पहुंचाते रहेंगे।

 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil dev

Recommended News

Related News