सिखों और मोदी सरकार से जुड़ी पुस्तक का जावडेकर और पुरी ने किया विमोचन

punjabkesari.in Tuesday, Dec 01, 2020 - 12:28 PM (IST)

नेशनल डेस्क: आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी और केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने पीएम नरेंद्र मोदी और सिखों के साथ उनकी सरकार के विशेष संबंध का विमोचन किया।  इस पुस्तक को तीन भाषाओं हिंदी, पंजाबी और अंग्रेजी में जारी किया गया। पुरी ने गुरु नानक देव जी की 550वीं जयंती मनाने के लिए एक साल पहले लिए गए पथ-प्रदर्शक फैसलों को सूचीबद्ध किया, जिसमें सोमवार को जारी की गई पुस्तिका शामिल है। पुस्तक का विमोचन करते हुए हरदीप सिंह पुरी ने प्रकाश जावडेकर को बधाई दी। 

मीडिया से बातचीत के दौरान मंत्री ने कहा कि युनाइटेड किंगडम और कनाडा के एक विश्वविद्यालय में गुरु नानक देव जी की शिक्षाओं पर एक चेयर स्थापित करने का निर्णय लिया गया था और कनाडा में इसे स्थापित करने के लिए बातचीत चल रही है। उन्होंने बताया कि जो भी निर्णय लिए गए हैं, उन्हें रिकॉर्ड समय में लागू भी किया गया है। पुरी ने प्रधानमंत्री को व्यक्तिगत रूप से छोटी व्यवस्थाओं की देखरेख करने और व्यक्तिगत रूप से करतारपुर कॉरिडोर के लिए पहला जत्था भेजने का श्रेय दिया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil dev

Recommended News

Related News