गुजरात के डिप्टी CM नितिन पटेल हुए कोरोना पॉजिटिव, अमित शाह संग कार्यक्रम में हुए थे शामिल

punjabkesari.in Saturday, Apr 24, 2021 - 05:54 PM (IST)

गांधीनगर: गुजरात के उप मुख्यमंत्री सह स्वास्थ्य मंत्री नितिन पटेल को आज कोरोना संक्रमित पाया गया है। पटेल ने इस बात की अपने सोशल मीडिया पर घोषणा से कुछ ही समय पहले गुजरात दौरे पर आए केंद्रीय गृह मंत्री और स्थानीय लोकसभा सांसद अमित शाह तथा मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के साथ एक कार्यक्रम में शिरकत की थी।  

64 वर्षीय  पटेल ने अपने फेसबुक अकाउंट पर लिखा कि कोरोना के सामान्य लक्षण दिखने पर उन्होंने आरटी पीसीआर टेस्ट करवाया था जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। डॉक्टरों की सलाह पर वह अहमदाबाद के यू. एन. मेहता अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं।  

ज्ञातव्य है कि पटेल कल भी शाह और मुख्यमंत्री के साथ कुछ कार्यक्रमों में उपस्थित रहे थे। हालांकि दोनो पहले ही कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। शाह ने शनिवार को गांधीनगर जिले के कोलवड़ा स्थित कोविड डेजिग्नेटेड हॉस्पिटल में 280 पीएसए ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन किया। इस मौके पर श्री रूपाणी और पटेल भी मौजूद थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anil dev

Recommended News

Related News