कोरोना मरीजों की जान से खेल रहा था गुजरात का एक अस्पताल, कागजों में खुली पोल

punjabkesari.in Thursday, Dec 10, 2020 - 04:24 PM (IST)

नेशनल डेस्क: गुजरात के अहमदाबाद शहर में एक निजी अस्पताल को बंद कर दिया गया है क्योंकि यह कोविड-19 अस्पताल नहीं होने के बाद भी संक्रमित मरीजों का इलाज कर रहा था। शहर की नगर निकाय इकाई ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। एएमसी ने एक विज्ञप्ति में बताया कि बुधवार को जांच के दौरान अहमदाबाद नगर निगम की एक टीम ने पाया कि नरोदा क्षेत्र के आत्मीय अस्पताल में कोविड-19 के 13 मरीजों का इलाज चल रहा है। 

PunjabKesari

विज्ञप्ति में कहा गया कि जांच के दौरान यह पाया गया कि आरटी-पीसीआर या एंटीजन जांच के बदले अस्पताल उच्च क्षमता वाले कंप्यूटरकृत टेमोग्राफी (एचआरसीटी) स्कैन की मदद से बीमार मरीजों का पता लगा रहा था और स्कैन परिणाम के आधार पर कोविड-19 मरीजों को भर्ती कर रहा था। विज्ञप्ति में बताया गया कि मरीजों के इलाज संबंधी कागजातों का मुआयना करने पर पाया गया कि उन्हें इलाज के लिए रेमडेसिवीर दवाई दी गई। इस अस्पताल को कोविड-19 मरीजों का इलाज करने की अनुमति नहीं है और इसे बुधवार को बंद कर दिया गया। इस संबंध में अस्पताल के खिलाफ पुलिस कार्रवाई भी करेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil dev

Recommended News

Related News