दिलीप कुमार के निधन के बाद सोनिया गांधी ने लिखा सायरा बानो को पत्र

punjabkesari.in Thursday, Jul 08, 2021 - 12:26 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मशहूर अभिनेता दिलीप कुमार के निधन पर दुख जताते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि वह आजीवन किंवदंती रहे और भविष्य में भी रहेंगे तथा उनके जाने से भारतीय सिनेमा के एक स्वर्णिम युग का अंत हो गया। उनकी पत्नी सायरा बानो को लिखे पत्र में सोनिया ने कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में दिलीप कुमार के योगदान को याद किया और कहा कि वह अपने पीछे एक बेशकीमती विरासत छोड़ गए हैं। 

उन्होंने कहा, ‘‘आपके पति दिलीप कुमार के निधन से भारतीय सिनेमा के एक स्वर्णिम युग का अंत हो गया। वह आजीवन किंवदंती रहे और भविष्य में भी रहेंगे। आने वाली पीढ़ियां भी उनकी फिल्मों को देखेंगी।'' सोनिया ने दिलीप कुमार की कई मशहूर फिल्मों का उल्लेख किया और कहा कि उनके निधन से प्रशंसकों को गहरा दुख पहुंचा है। दिलीप कुमार का बुधवार को निधन हो गया। वह 98 साल के थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anil dev

Recommended News

Related News