लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में SC को मिले सैकड़ों ई-मेल

punjabkesari.in Friday, Oct 08, 2021 - 02:52 PM (IST)

नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में सैकड़ों लोगों ने उच्चतम न्यायालय को ई-मेल संदेश भेजे हैं। मुख्य न्यायाधीश एन वी रमन न्यायमूर्ति ने शुक्रवार को सुनवाई शुरू होते ही कहा कि हिंसा के मामले में सैकड़ों ईमेल संदेश मिले हैं। तीन अक्टूबर को हुई इस घटना में चार किसानों सहित आठ लोग मारे गये थे। 

न्यायमूर्ति रमन, न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति हेमा कोहली की खंडपीठ मामले में वकील शिवकुमार त्रिपाठी और सी एस पांडा की जनहित याचिका पर सुनवाई कर रही है। शीर्ष अदालत ने गुरुवार को सुनवाई के दौरान उत्तर प्रदेश सरकार को 24 घंटे के भीतर रिपोर्ट देने का आदेश दिया था। अदालत ने इस मामले में इलाहाबाद उच्च न्यायालय में दाखिल की गई जनहित याचिकाओं की जानकारी राज्य सरकार से मांगी थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anil dev

Recommended News

Related News