दिल्ली: सदर बाजार में मकान गिरने से कई लोग दबे, तीन की हालत नाजुक, बचाव अभियान जारी

punjabkesari.in Tuesday, Feb 09, 2021 - 12:38 PM (IST)

नेशनल डेस्क: उत्तरी दिल्ली के सदर बाजार इलाके में मंगलवार की सुबह एक घर ढह गया जिसके बाद दमकल कर्मियों ने मलबे से पांच लोगों को निकाला। मकान में अभी भी कईं लोगों के दबे होने की आंशका है। अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। 


दिल्ली अग्निशमन विभाग के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि घर ढहने की सूचना पूर्वाह्न लगभग साढ़े दस बजे मिली और दमकल की छह गाड़ियो को मौके पर भेजा गया। उन्होंने कहा कि अब तक पांच लोगों को बचाया गया है जिनमें से तीन की हालत नाजुक है। उन्होंने कहा कि तलाशी अभियान जारी है। 


मकान के गिरने की वजह का फिलहाल नहीं चला पता
दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि मंगलवार सुबह 10:30 हमें सूचना मिली की सदर बाजार में कुरैशी नगर इलाके के गली चरखे वाली का एक घर ढह गया। इसके तुरंत बाद फायर टेंडर की 6 वाहनों को राहत एवं बचाव के लिए मौके पर भेजा गया जहां पर उन्होंने मलबे में दबे पांचों लोगों को बाहर निकाल लिया। मकान के गिरने की वजह का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anil dev

Recommended News

Related News