मालाबार हिल पर बन रहा है राकेश झुनझुनवाला का 13 मंजिला आलीशान घर, कीमत जान कर हो जाएंगे हैरान

punjabkesari.in Tuesday, Mar 22, 2022 - 11:57 AM (IST)

नेशनल डेस्क : देश में बुल मार्केट के किंग कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला का एक 13 मंजिला आलीशान घर मालाबार हिल पर बन रहा है। मुकेश अंबानी के बाद मुम्बई में ऐसा आलीशान घर रखने वाले राकेश दूसरे अरबपति होंगे। आइए देखते हैं, ऐसा क्या है इस इमारत में...

दो बार में मिला कब्जा
 पहले 12 मंजिला रिजवे अपार्टमैंट की मल्कीयत 2 मल्टीनैशनल बैंकों के पास थी। इनमें से एक बैंक स्टैंडर्ड चार्टेड ने 2013 में अपने हिस्से की छह मंजिलें बेचने के लिए बोली लगवाई। राकेश झुनझुनवाला ने 176 करोड़ की सबसे ऊंची बोली लगाकर इस हिस्से को खरीदा। उनकी यह बोली बेस प्राइज से 20 फीसद ज्यादा थी। शेष 6 मंजिलें एच.एस.बी.सी. के पास थीं, जिसने 2017 में उन्हें बेचने का फैसला किया। झुनझुनवाला ने 195 करोड़ की सबसे ऊंची बोली लगाई और यह पूरा टावर उनका हो गया।

पुरानी इमारत को गिराया
 पूरे टावर पर कब्जा होने के बाद पुरानी 12 मंजिला इमारत को गिरा दिया गया। झुनझुनवाला की योजना पहले यहां एक बंगला बनाने की थी मगर जल्द ही इसे बदलकर यहां 13 मंजिला घर बनाने का निर्णय किया गया ताकि समुद्र के भव्य नजारे मिल सकें।

किंग साइज का मतलब
बाथरूम : बाथरूम का आकार उससे बड़ा होगा, जितनी जगह में मुंबई में बिल्डर औसतन 1बीएचके बना देते हैं।
बैडरूम : मास्टर बैडरूम का आकार 731 वर्ग फुट है। यह मुंबई में बनने वाले औसत आकार के 2बीएचके से भी 20 फीसद बड़ा है।
डायनिंग रूम : इस आलीशन घर के डायनिंगरूम का आकार मुंबई के 3बीएचके के आकार से बड़ा है। 
 

क्या-क्या होगा इस घर में
13 मंजिला घर की हर मंजिल का खाका तैयार है। 
चौथी मंजिल पर बैंक्वेट हाल होगा, जहां परिवार कोई भी बड़ा आयोजन कर सकेगा। 
8वीं मंजिल पर जिम और मसाज की सुविधा रहेगी। 
10वीं मंजिल पर 4 बड़े गैस्टरूम होंगे, जो मेहमानों के लिए होंगे।
11वीं मंजिल पर राकेश झुनझुनवाला के बच्चे रहेंगे।
12वीं मंजिल राकेश व उनकी पत्नी के लिए होगी, जहां वे शाही जीवन जी सकेंगे।
13वीं मंजिल : यह टैरेस होगा और यहां एक सब्जियों का बगीचा, खुले में बैठने के लिए डैस्क और संरक्षित क्षेत्र होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anil dev

Recommended News

Related News