राष्ट्रपति के लिए अपमानजनक शब्द नहीं कहना चाहिए: नायडू

punjabkesari.in Thursday, Jul 28, 2022 - 06:24 PM (IST)

नेशनल डेस्क: राज्यसभा में सभापति एम वेंकैया नायडू ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारत के राष्ट्रपति के खिलाफ किसी को भी अपमानजनक शब्द नहीं कहना चाहिए। सभापति ने यह बात, लोकसभा में कांग्रेस के नेता द्वारा एक निजी चैनल में राष्ट्रपति को ‘‘राष्ट्रपत्नी'' कहे जाने का मुद्दा सदन में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा उठाए जाने के बाद कही। 

नायडू ने कहा ‘‘भारत के राष्ट्रपति के खिलाफ किसी को भी अपमानजनक टिप्पणी नहीं करना चाहिए।'' उन्होंने कहा ‘‘इस तरह की टिप्पणी करना अच्छा नहीं है। मैं नहीं जानता कि ऐसा क्यों हुआ, लेकिन यह गलत है।'' सभापति ने कहा कि संविधान सभा तक में राष्ट्रपति पर चर्चा की गई थी और तय किया गया था कि ‘‘राष्ट्रपति'' शब्द का उपयोग किया जाएगा ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anil dev

Recommended News

Related News